Smriti Mandhana says did not have any problem from Men's cricketers BCCI annual salary | Oneindia

2020-01-23 1

Smriti Mandhana says did not have any problem from Men's cricketers BCCI annual salary. Star Indian woman cricketer Smriti Mandhana is not bothered by a pay cheque lower than her male counterparts as she understands that the revenue which we get is through men's cricket. Mandhana, the ICC's woman cricketer of the year, touched on the contentious issue of pay parity at the unveiling of Bata's new range of shoes here on Wednesday. We need to understand that the revenue which we get is through men's cricket.

BCCI ने हाल ही में पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी और, ये विवादों से परे नहीं था..पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करना हो या फिर पुरूष और महिला खिलाड़ियों को इस करार के जरिए मिलने वाली सालाना राशि में भारी अंतर हो...सोशल मीडिया पर ये मुद्दे गर्म रहे...मेन्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में बांटा गया था...जबकि महिला खिलाड़ियों की सबसे रकम मात्र 50 लाख रुपए है जो पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम है...भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने बीसीसीाई पर निशाना साधा है..उन्होंने कहा कि वो मेन्स क्रिकेट की तुलना में कम वेतन से परेशान नहीं हैं...